Surguja News Today

जीवदया प्रेमी ने पालियाद महाजन पांजरापोल एवं गौशाला ट्रस्ट को ₹5 लाख का अनुदान दिया

जीवदया प्रेमी द्वारा पालियाद महाजन पांजरापोल एवं गौशाला ट्रस्ट को ₹5,00,000 का अनुदान।

जीवदया प्रेमी राजेनभाई अनिलभाई शाह, पवई-मुंबई ने आज पालियाद महाजन पांजरापोल एवं गौशाला ट्रस्ट का दौरा किया और जीवदया में ₹5,00,000 (पाँच लाख) का दान दिया। उनके माता-पिता, माता सुधाबेन और पिता अनिलभाई,केा वंदन
सहयोग: वीरेंद्रभाई (वीरेंद्र, कोटन, सुरेंद्रनगर)
श्री पालियाद महाजन पांजरापोल एवं गौशाला ट्रस्ट के ट्रस्टी और सेवा दल, राजेनभाई के जीवदया के इस नेक कार्य की हार्दिक सराहना करते हैं। आपका बहुत-बहुत धन्यवाद। विश्व के सभी जीवों का कल्याण हो, मंगल हो, मंगल हो।

रिपोर्ट: कनुभाई खाचर

Shaif Firdousi
Author: Shaif Firdousi

संपादक सरगुजा न्यूज टुडे KTUJM से मास्टर ऑफ जर्नलिज्म की उपाधि प्राप्त !

Powered by myUpchar

यह भी पढ़ें

टॉप स्टोरीज