
HIGHLIGHT छत्तीसगढ़ पावर कंपनियों में मचा घमासान! डिप्लोमा इंजीनियर एसोसिएशन ने चेताया —
“अब नहीं सहेंगे अन्याय, आंदोलन होगा निर्णायक!”
70% प्रमोशन कोटा बहाली की माँग पर अडिग संघ,
राज्यभर में शुरू विरोध की लहर —05 अक्टूबर से काली पट्टी अभियान, 25 नवंबर से अनिश्चितकालीन सत्याग्रह!
📢 संघ ने कहा —प्रमोशन रोका तो भर्ती भी रुकेगी,
छत्तीसगढ़ के युवाओं का रोजगार होगा खत्म!”
🔥 अभियंताओं में उबाल —अब केवल वादे नहीं, परिणाम चाहिए !

कनिष्ठ यंत्री (J.E.) के प्रमोशन रुक जाएंगे और J.E. के पद रिक्त नहीं होंगे।
परिणामस्वरूप, छत्तीसगढ़ में J.E. की सीधी भर्ती लगभग 15 वर्षों तक बंद हो जाएगी।

क्या है पूरा मामला 👇
छत्तीसगढ़ स्टेट विद्युत मंडल डिप्लोमा इंजीनियर्स एसोसिएशन
दिनांक : 06 अक्टूबर 2025
70% पदोन्नति कोटा बहाली हमारी न्यायोचित माँग – अब संघर्ष निर्णायक”
छत्तीसगढ़ स्टेट विद्युत मंडल डिप्लोमा इंजीनियर्स एसोसिएशन ने घोषणा की है कि अभियंताओं के साथ हो रहे लगातार अन्याय और उपेक्षा को अब किसी भी कीमत पर सहन नहीं किया जाएगा।
हमारी सबसे बड़ी और न्यायोचित माँग है — कनिष्ठ यंत्री से सहायक यंत्री पद पर 70% पदोन्नति कोटा की तत्काल बहाली।
यह लंबे समय से लंबित है और बार-बार की अनदेखी अभियंताओं के मनोबल पर गहरा आघात पहुँचा रही है।
दिनांक 02 सितम्बर 2025 को CSEB DEA द्वारा आयोजित गेट मीटिंग के बाद बगिया जाकर हमारे संघ के प्रतिनिधि द्वारा माननीय मुख्यमंत्री (ऊर्जा मंत्री) से मिलकर इस मैटर पर विस्तृत चर्चा की गई थी,एवं साथ ही साथ CSPGCL&CSPDCL के चेयरमैन तथा प्रबंध निदेशकों से इस मैटर विस्तृत चर्चा हुई थी। किंतु अब तक कोई ठोस निर्णय या कार्यवाही न होने से अभियंताओं में गहरी नाराज़गी और असंतोष व्याप्त है।।
⸻
मांगे पूरी नहीं हुई तो होगा आंदोलन 👇
आंदोलन कार्यक्रम
1. 05 – 08 अक्टूबर 2025 : सभी कार्यस्थलों पर काली पट्टी लगाकर विरोध एवं क्षेत्रीय कार्यालयों में ज्ञापन।
2. 09 अक्टूबर 2025 : रायपुर मुख्यालय, विद्युत सेवा भवन में विशाल ज्ञापन प्रदर्शन।
3. 18 नवम्बर 2025 : एक दिवसीय सत्याग्रह आंदोलन।
4. 25 नवम्बर 2025 से : अनिश्चितकालीन सत्याग्रह आंदोलन।
⸻
प्रमुख माँगें
अभियंताओं के लिए 70% प्रमोशन कोटा तत्काल बहाल किया जाए।
वर्षों से लंबित रिक्त पदों पर पदोन्नति प्रक्रिया शीघ्र पूर्ण की जाए।
अभियंताओं की वरिष्ठता एवं सेवा सुरक्षा सुनिश्चित की जाए।
अन्य सभी लंबित माँगों पर शीघ्र निर्णय लिया जाए।
⸻
✦ रोजगार पर व्यापक प्रभाव ✦
यदि कनिष्ठ यंत्री से सहायक यंत्री पदोन्नति कोटा बहाल नहीं हुआ तो —
• कनिष्ठ यंत्री (J.E.) के प्रमोशन रुक जाएंगे और J.E. के पद रिक्त नहीं होंगे।
• परिणामस्वरूप, छत्तीसगढ़ में J.E. की सीधी भर्ती लगभग 15 वर्षों तक बंद हो जाएगी।
• J.E. भर्ती में केवल छत्तीसगढ़ के स्थानीय डिप्लोमा धारक एवं बी.ई/बी.टेक होल्डर ही पात्र होते हैं। इसका सीधा असर प्रदेश के पॉलिटेक्निक छात्रों और डिप्लोमा इंजीनियरों एवं डिग्री धारी इंजीनियर के रोजगार पर पड़ेगा।
• दूसरी ओर, सहायक यंत्री (A.E.) की सीधी भर्ती ऑल इंडिया लेवल पर होती है, जिससे बाहर के राज्यों के उम्मीदवार भी शामिल होते हैं।
• इस प्रकार छत्तीसगढ़ के डिप्लोमा धारकों के साथ-साथ स्थानीय डिग्रीधारी इंजीनियर युवाओं का भी रोजगार अवसर छिन जाएगा।
स्पष्ट है कि यह निर्णय न केवल वर्तमान अभियंताओं के साथ अन्याय है, बल्कि प्रदेश के हजारों तकनीकी छात्रों और बेरोजगार युवाओं के भविष्य और रोजगार के अधिकार पर भी सीधा प्रहार है।
⸻
✦ संघ की चेतावनी ✦
यदि हमारी माँगों पर शीघ्र एवं ठोस निर्णय नहीं लिया गया, तो आंदोलन और भी कठोर, व्यापक एवं राज्यव्यापी होगा।
इससे उत्पन्न परिस्थितियों की पूर्ण जिम्मेदारी प्रबंधन एवं शासन की होगी।

बी. बी. जायसवाल
अध्यक्ष
छ.रा.वि.मंडल डिप्लोमा इंजीनियर्स एसोसिएशन

Author: Shaif Firdousi
संपादक सरगुजा न्यूज टुडे KTUJM से मास्टर ऑफ जर्नलिज्म की उपाधि प्राप्त !
